अबोहर, 4 अप्रैल (निस)नगर थाना नंबर एक के अंतर्गत क्षेत्र की महिला ने अपनी मौसी पर उसे तीन लाख रुपए में बीकानेर में बेचने और वहां के व्यक्ति द्वारा उसका एक माह तक यौन शोषण करने के कथित आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में अबोहर के अजीमगढ़ निवासी पांच युवक भी शामिल रहे हैं। पीड़िता किसी तरह से अपने परिवार की मदद से यहां पहुंची जिसे उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल मेंं भर्ती करवाया है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से उसकी मौसी सहित मानव तस्करी में शामिल युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार करीब 26 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पीलीबंगा निवासी एक युवक से हुई थी। जबकि वह पिछले कुछ समय से अपने मायके परिवार में रह रही थी। उसकी करीब 7 साल की बेटी भी है। पीड़िता ने बताया कि घर गुजारे के लिए वह अक्सर वह बकैनवाला निवासी अपनी एक मौसी के साथ बागों में किन्नू तोड़ने जाती थी। कुछ माह पहले जब वह अपनी मौसी के पास अपनी बेटी सहित रहने गई हुई थी तो उसकी मौसी ने एक गहरी साजिश के तहत अजीमगढ़ निवासी व मानव तस्करी में संलिप्त पांच युवकों संग उसे बेचने की योजना बनाई। आरोप के अनुसार उसकी मौसी उसे लेबर के बहाने अजीमगढ़ में लाई जहां पर मौजूद पांच युवकों ने उसे कोई नशीली वस्तु पिला दी और इसके बाद वे उसे ट्रेन के माध्यम से बीकानेर ले गए। वहां उसकी मौसी ने उसे बीकानेर के 12 खुर्द हौसिया निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त व्यक्ति ने उसे करीब एक माह तक अपने घर में ही बंधक बनाए रखा और उसका घर व खेत में ले जाकर यौन शोषण करता रहा। गत् दिवस उसने किसी तरह किसी का फोन लेकर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और उन्हें बीकानेर में होने के बारे मे बताया। जिसके बाद उसके परिवार वाले व पंचायत वहां पहुंची और उसे उक्त व्यक्ति के चंगुल से छुड़वाकर यहां भर्ती करवाया गया। पीड़िता ने बताया कि उसे बीकानेर में बंधक बनाए जाने के दौरान वहां के व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों सहित उसकी 7 साल की बेटी के सिर पर तेजधार हथियार रखकर उसे जबरन शादी के लिए मनवाया और फर्जी शादी करवाते हुए उसकी वीडियोग्राफी भी करवाई।