महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 4.49 लाख ठगी में का एक और काबू
रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र) साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने रेवाड़ी के मोहल्ला सरस्वती विहार की एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 4.49 लाख रुपये ठगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के मोहाली के सेक्टर-80 साहिबजादा अजित सिंह नगर के संदीप कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
नरेश गोयल जेल में है, तुम्हारा आधार और मोबाइल नंबर पाया गया
जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला सरस्वती विहार की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि 16 दिसम्बर को उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया कि वह अंधेरी मुंबई से सीबीआई का स्पेशल ऑफिसर राजेश मिश्रा बोल रहा है। उसका केनरा बैंक में एक फर्जी खाता पाया गया है। बाद में उसने वीडियो कॉल की, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में था। उसने कहा कि नरेश गोयल धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। उसके घर से तुम्हारा आधार कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अब तुम्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस वर्दी देख घबरा गयी महिला
महिला ने बताया कि पुलिस की वर्दी में देखकर वह घबरा गई। उसके साथ आरोपी ने वीडियो कॉल पर दो से तीन घंटे तक बात करते हुए पैसे की मांग की गई। उसने पहले बताए गए यूपीआई नंबरों पर 99 हजार रुपये और बाद में 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उससे और पैसों की मांग की गई, तो उसे हकीकत का पता चला।
नारनौल, झंझनूं के हैं आरोपी
पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के पुरानी अनाज मंडी निवासी अजीत व राजस्थान के जिला झुंझुनू के गांव शिवसिंहपुरा निवासी रोहित, कृष्ण कुमार व अजयपाल उर्फ बब्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
3.5 लाख अजीत के खाते में हुए ट्रांसफर
आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि महिला द्वारा ट्रांसफर किए गए 3.5 लाख रुपये अजीत के खाते में गए थे। अजीत ने रोहित के कहने पर अपना खाता कृष्ण कुमार व अजय पाल उर्फ बब्लू के माध्यम से कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था।
मोहाली के संदीप का बैंक खाता हुआ इस्तेमाल
पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता लगा था कि साइबर ठगी में अजीत के अलावा पंजाब के मोहाली के सेक्टर-80 साहिबजादा अजित सिंह नगर निवासी संदीप कुमार का भी बैंक खाता प्रयोग किया गया था। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मामले में संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।