महिला कॉलेज के निर्माण में घटिया सामग्री देख आग बबूला हुए विधायक
रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र) : भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार शनिवार को धन्यवादी दौरा करते हुए बावल के गांव तिहाड़ा पहुंचे, जहां पंडित मोतीलाल परिवार व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच रवि व आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों प्रतिनिधियों ने विधायक को सम्मान सूचक साफा बांधा। गांव तिहाड़ा में ही निर्माणाधीन महिला कॉलेज का निरीक्षण करते हुए इसमें प्रयोग की जा रही कथित घटिया सामग्री देखकर विधायक आग बबूला हो गए।
सरपंच रवि ने कहा कि बावल की समाजसेवी गिन्नी उर्फ जया कौशिक ने करोड़ों रुपये कीमत की 5 एकड़ जमीन छात्राओं की उच्च शिक्षा हेतु सरकार को दान में दी है। उन्होंने कहा कि प्राणपुरा रोड पर गांव खुर्मपुर की 18 एकड़ जमीन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बहुतकनीकी संस्थान व आईटीआई स्थापित करने के लिए दी गई है, लेकिन इस पर अभी तक काम नहीं हुआ है।
मांगों के जवाब में विधायक डा. कृष्ण ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और उक्त शिक्षण संस्थानों के प्रस्ताव उनके समक्ष रखेंगे। तत्पश्चात विधायक व ग्रामीण निर्माणाधीन महिला कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां निर्माण सामग्री की क्वालिटी देखकर वह आग बबूला हो गए और ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण में घटिया सामग्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर समाजसेवी गिन्नी उर्फ जया कौशिक, केशव मुदगिल, नांगल तेजू के सरपंच भीम सिंह, ईश्वर चनीजा, खुर्मपुर के सरपंच अनिल कुमार, रामसिंह नंबरदार, महेश कुमार शर्मा, पप्पी छिल्लर, बिरेन्द्र टीकला, महावीर मंगलेश्वर आदि मौजूद थे।