महिला आयोग ने जींद एसपी को भेजा समन
04:08 AM Apr 14, 2025 IST
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (ट्रिन्यू)सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा घरेलू हिंसा के इस मामले में 16 अप्रैल को फरीदाबाद के डीसी कार्यालय में सुनवाई की जाएगी। आयोग चेयरपर्सन रेणु भाटिया की ओर से जींद के डीसी को समन जारी करके सफीदों एसडीएम और इस मामले के अन्य आरोपियों की फरीदाबाद डीसी कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पिछली तारीख पर आयोग ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन बाद में आयोग ने इसे रोक लिया था।
Advertisement
जींद एसपी को भेजे गए समन में साफ कहा गया है कि आरोपी पुलकित मल्होत्रा के अलावा अरविंद मल्होत्रा और पोमी मल्होत्रा की उपस्थिति 16 अप्रैल को फरीदाबाद डीसी कार्यालय में सुनिश्चित की जाए। अब यह जींद एसपी पर निर्भर करेगा कि वे तीनों की हाजिरी किस रूप में सुनिश्चित करेंगे। यहां बता दें कि पुलकित मल्होत्रा के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हुए हैं। महिला आयोग ने पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी एसडीएम सुनवाई में नहीं पहुंचे तो आयोग की ओर से उन्हें रिमाइंडर भी भेजे गए। रिमाइंडर के बाद भी जब एचसीएस अधिकारी ने आयोग के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए थे।
Advertisement
Advertisement