For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाओं ने डीसी ऑफिस पर दिया धरना

04:30 AM Jun 07, 2025 IST
महिलाओं ने डीसी ऑफिस पर दिया धरना
फतेहाबाद में शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिलाएं। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 6 जून (हप्र)
भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति न होने से परेशान गांव ढाणी छतरियां के लोग शुक्रवार को लघु सचिवालय पहुंच गए और डीसी के आदेशों के बाद भी पाइप लाइन न डाले जाने से गुस्साए ग्रामीण ने फर्स्ट फ्लोर पर डीसी कार्यालय के बाहर फर्श पर ही धरना लगाकर बैठ गए। जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी थी। गौरतलब है कि गांव में पेयजल पाइप लाइन टूट जाने के कारण ग्रामीण करीब तीन महीने से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीण इसकी शिकायत समाधान शिविर में भी कर चुके थे। लेकिन किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिससे आजिज आकर ग्रामीण बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में पहुंचे लेकिन वहां मौके पर डीडीपीओ अनूप सिंह व डीसी मनदीप कौर ने ग्रामीणों को शाम तक समस्या हल होने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण शाम तक इंतजार करते रहे, जब शुक्रवार सुबह 10 बजे तक भी गांव में पाइप लाइनें नहीं पहुंची तो गुस्साए ग्रामीण डीसी कार्यालय पहुंच गए। लघु सचिवालय के प्रथम तल की गैलरी में फर्श पर ही धरना लगाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक पानी की पाइप लाइन नहीं जोड़ी जाती, तब तक वे यहीं रहेंगे।
गांव में पाइप लाइनें भिजवाई बीडीपीओ ने बताया कि गांव में 100 एमएम की 121 मीटर पाइप पहुंचा दी गई है। शनिवार को पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बृहस्पतिवार को किसी कारणवश पाइप उपलब्ध नहीं हो सकी थी। डीसी कार्यालय पहुंचे ढाणी छतरियां निवासी मीनू, संतोष, रामरत्ति, रवि, रामकुमार, छबील दास, सुरेन्द्र ने कहा कि उनके गांव में पिछले कई दिनों से पीने के पानी का संकट छाया हुआ है। 2 जून को डीसी कार्यालय में समाधान शिविर में शिकायत दी थी। इसके बाद पब्लिक हेल्थ के जेई ने मौके का निरीक्षण किया था। जेई ने कहा था कि पाइप लाइन जोड़ने में समय लगेगा। ग्रामीणों ने कहा कि गर्मियों के दिनों में हमें पीने के लिए पानी काफी दूर से लाना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement