मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं के साथ अन्याय न हो और कोई घर न टूटे : रेनू भाटिया

05:56 AM Dec 25, 2024 IST
करनाल में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान। -हप्र

करनाल, 24 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मंगलवार को नयी पुलिस लाइन में जिला से संबंधित 8 मामलों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी महिला आपके पास कोई शिकायत लेकर आती है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें तथा उसकी शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चेयरपर्सन ने पुलिस अधिकारियों को महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की गहनता से जांच करने के आदेश दिए और कहा कि दोषियों को न बख्शा जाए।
चेयरपर्सन ने जनसुनवाई के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। आयोग संबंधित पार्टियों को आमने-सामने बैठाकर मामले की तह तक जाकर इसका स्थायी समाधान निकालता है ताकि किसी भी महिला के साथ अन्याय न हो और किसी महिला का घर भी न टूटे। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा संबंधित जिलों में जाकर मामलों की सुनवाई की जा रही है ताकि लोगों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि आयोग के समक्ष आने वाले हर मामले में धैर्य के साथ सुनवाई कर मामले को निपटाया जाता है तथा कानून के समक्ष सभी एक समान हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग के पास आ रहे मामलों में काफी मामले जांच के दौरान असत्य भी पाये जाते हैं। आयोग द्वारा झूठा मामला दर्ज करवाने वालों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। आयोग द्वारा मामलों में दोनों पार्टियों को समझाकर विचार-विमर्श करने के लिए कुछ समय दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय में भी छात्राओं की लगातार काउंसलिंग की जा रही है। आयोग महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चेयरपर्सन ने कहा कि अधिकतर मामले लिव इन रिलेशनशिप, विवाहेतर संबंध, साइबर क्राइम के होते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल हमारे पास अधिकतर घरेलू हिंसा व यौन उत्पीड़न के मामले आते हैं। उनमें घरेलू हिंसा का नाम होता है, लेकिन आंतरिक समस्या आपस में न बनने की है। इसका कारण आज के दौर में सहनशीलता का कम होना है। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, मनोज कुमार व सोनू नरवाल तथा संबंधित थाने के एसएचओ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement