For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाओं के खिलाफ अपराध शून्य स्तर पर लाने के लिए समन्वय स्थापित करें अधिकारी : रेणु भाटिया

04:14 AM May 17, 2025 IST
महिलाओं के खिलाफ अपराध शून्य स्तर पर लाने के लिए समन्वय स्थापित करें अधिकारी   रेणु भाटिया
फरीदाबाद में शुक्रवार को राज्य स्तरीय मीटिंग में मौजूद महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 मई (हप्र)
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को शून्य के स्तर पर लाने के लिए विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। राज्य महिला आयोग महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करेगा। यह बात हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने शुक्रवार को टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में प्रदेश के सभी डीपीओ, पीपीओ और वन स्टॉप सेंटरों के इंचार्ज के साथ आयोजित राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टी डायरेक्टर दृश्ना सिंह भी उपस्थित रहीं। बैठक में बाल विवाह, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, शारीरिक शोषण जैसे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और उनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिसमें विभिन्न जिलों से आये अधिकारियों ने यह सांझा किया कि वे अपने अपने जिलों में एक ही तरह के अपराधों में किस प्रकार कार्यवाही करते हैं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सभी सभी महिलाओं और बेटियों से आह्वान किया कि वे अपने आप को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर दें। अपना हित और अनहित पहचाने और लिव-इन रिलेशन जैसी कुरीतियों से अपने आप को बचाएं। इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही बेटियों को जागरूक बनाने में मदद मिलेगी। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग का कार्य पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है। आयोग की ओर से सुलझाए जाने वाले मामलों पर पुलिस विभाग की पूर्ण भागीदारी होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के लिए लोगों में भय भी बना रहता है। ऐसे में महिला आयोग और पुलिस विभाग कई अभियान पर साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इससे जन समस्या सुलझाने के साथ आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी।उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जन हित में कोई मामला लंबित न रहे। जिले के विचाराधीन मामले पर जल्द से जल्द निपटारा कर रिपोर्ट महिला आयोग को भेजे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने अपने जिले में महीने में दो स्कूलों का निरीक्षण करें। उन स्कूलों में छात्र एवं छात्रों को पोक्सो एक्ट, पोश एक्ट जैसे कानूनों के बारे में जागरूक करें। इस कार्य की रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास रहा है कि महिला उत्पीड़न से संबंधित सभी मामलों का शत प्रतिशत निदान निकाला जाए। इसी कड़ी में आयोग की ओर से सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, सभी जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ऐसी बैठकों का दौर जारी रहेगा। इससे आयोग और विभागों के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर काम करने में मदद मिलेगी। साथ ही समय अनुसार कार्य का निपटारा किया जा सकेगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर पर सख्त कार्रवाई करेगा आयोग
फरीदाबाद/सोनीपत (हप्र) : रेणु भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गये ऑपरेशन सिंदूर का मुख्य चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी पर राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी एक असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा की गयी टिप्पणी का मामला सामने आया है, जिस पर आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया है। राज्य महिला आयोग ने आरोपी प्रोफेसर को आयोग के सामने पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। परन्तु वह आयोग के सामने पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयोग ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए राज्य के डीजीपी को भी पत्र लिख दिया है। रेणु भाटिया ने बताया कि वे शनिवार को प्रदेश एडवोकेट जनरल को भी पत्र लिखकर प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement