पंचकूला, 27 दिसंबर (हप्र)राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने शुक्रवार को सेक्टर-1 में विकास प्रोजेक्ट को लेकर जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य व महिलाओं के लिए कौशल विकास व रोजगार पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का काम जिला के लोगों की भलाई के लिए कार्य करना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाकर इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि यदि किसी विकास कार्य को पूरा करने में कोई समस्या आ रही है तो इसके बारे में अधिकारी सीधे तौर पर उनसे चर्चा कर सकते हैं, ताकि उस कार्य को जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे, ताकि जिले के लोगों के लिए और बेहतर कार्य किए जा सकें। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर निगम, स्वास्थ्य, पीएमडीए, एनएचएआई मौजूद रहे।इस मौके पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, कालका की विधायिका शक्ति रानी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ उपस्थित रहे।