महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता : 100 मीटर दौड़ में धौली प्रथम
नारनौल, 7 जनवरी (हप्र) : महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नांगल चौधरी में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरपर्सन प्रिया सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्वयं व अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पूरक पोषाहार, सफाई इत्यादि के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कांता कुमारी ने बताया कि 18 से 30 वर्ष की महिलाओं के लिए साइकिल दौड़ में प्रथम मोनिका, द्वितीय दीपा व तृतीय कंचन रही। 300 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, निकिता द्वितीय व नीतू कुमारी तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में नचिता प्रथम, कविता द्वितीय व रीना तृतीय रही। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़ में धौली प्रथम, मंजू द्वितीय व सरोज तृतीय रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सुमित्रा प्रथम, माया द्वितीय व जगवंती तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में प्रियंका प्रथम, मोनिका द्वितीय व मधु रही। प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को चेयरपर्सन प्रिया सैनी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पीटीआई अजीत व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।