मोहाली, 9 अप्रैल (निस)महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट कोमल मित्तल ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में मीट और अंडा बेचने वाली दुकानों, ठेलों और स्लॉटर हाउसों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। डीसी ने कहा कि महावीर जयंती पर जानवरों की हत्या से धार्मिक परंपराओं और भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इसलिए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और आम जनता की आस्था का सम्मान करते हुए पूरे जिले में मीट और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, पूर्व डिप्टी मेयर मनजीत सिंह सेठी ने बातचीत में प्रशासन के इस कदम की सराहना करते हुए इसे सराहनीय बताया, लेकिन साथ ही पूछा कि जिस साहिबज़ादा अजीत सिंह के नाम पर यह शहर बसा है, उनके जन्मदिवस पर प्रशासन ऐसे आदेश क्यों भूल जाता है? छोटे साहिबजादों की शहादत के दिनों पर ऐसे निर्देश क्यों जारी नहीं किए जाते?”