महावर सभा के चुनाव निर्विरोध संपन्न, एडवोकेट राजीव गुप्ता बने प्रधान
महावर सभा के चुनाव शनिवार को निर्विरोध संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी एडवोकेट आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से पूरी हुई। सभी पदों पर प्रत्याशियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
सभा की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष एडवोकेट राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, सचिव सीए सुबोध गुप्ता, सह सचिव कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए अमित गुप्ता व कार्यकारी सदस्य अनिल कुमार गुप्ता, निरंजन गुप्ता, हेमंत गुप्ता एवं तेजप्रकाश शामिल हैं।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट राजीव गुप्ता ने कहा कि वह समाज के हित में कार्य करते हुए संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया जाएगा। वहीं अन्य पदाधिकारियों ने भी समाज की भलाई के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि महावर सभा आगे भी सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करती रहेगी।
सभा के वरिष्ठ सदस्यों एवं नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। जल्द ही कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान नवल किशोर गुप्ता, विनोद गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता, लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक संजय डाटा व आदित्य डाटा मौजूद थे।