महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी ने छोड़ा एमवीए का साथ
मुंबई, 7 दिसंबर (एजेंसी)
बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के विज्ञापन को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन में दरार पड़ गयी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी एमवीए छोड़ रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में सपा के दो विधायक हैं।
अबू आजमी ने कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया। उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।’
गौर हो कि शिवसेना (यूबीटी) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, ‘मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।’
विपक्ष ने शपथ ग्रहण
का किया बहिष्कार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ विधायक के रूप में शपथ ली। विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समारोह का बहिष्कार किया। सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भारी जनादेश और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।