मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी ने छोड़ा एमवीए का साथ

04:45 AM Dec 08, 2024 IST
मुंबई में विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान ऐसे मिले शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। -प्रेट्र

मुंबई, 7 दिसंबर (एजेंसी)
बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के विज्ञापन को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन में दरार पड़ गयी है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी एमवीए छोड़ रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में सपा के दो विधायक हैं।
अबू आजमी ने कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया। उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।’
गौर हो कि शिवसेना (यूबीटी) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, ‘मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।’

Advertisement

 

विपक्ष ने शपथ ग्रहण
का किया बहिष्कार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ विधायक के रूप में शपथ ली। विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए समारोह का बहिष्कार किया। सदन के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भारी जनादेश और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

Advertisement

Advertisement