महाराणा सांगा जयंती पर 12 को आगरा में होगा रक्त स्वाभिमान सम्मेलन : महेंद्र तंवर
विनोद जिन्दल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 9 अप्रैल
सर्व जातीय समाज की बैठक का आयोजन बार रूम के पुरुष हॉल में किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं व समाज के मौजिज लोगों ने रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा के प्रति की अभद्र टिप्पणी पर रोष जताया। बैठक की अध्यक्षता बार प्रधान धर्मेंद्र अत्री ने की। बैठक में मौजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बार के पूर्व प्रधान एडवोकेट महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 12 अप्रैल को हिन्दू सनातन सभा द्वारा आगरा में महाराणा सांगा जयंती के उपलक्ष्य में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिला कुरुक्षेत्र से क्षत्रिय एवं सर्वजातीय समाज के लोग भारी संख्या में सम्मेलन में शामिल होने रवाना होंगे।
महेंद्र तंवर ने बताया कि राणा सांगा ने विदेशी आक्रांताओं को दौड़ा-दौड़ा कर हराया और विदेश तक अपनी सीमाएं बढ़ाई। उन्होंने कई युद्ध लड़े। इसमें उनको अपना एक हाथ, एक पैर और एक आंख खोनी पड़ी। उनके शरीर पर 80 घाव थे। इतना सब होने के बाद भी उन्होंने युद्ध में बाबर जैसे मुगल शासक को पसीना ला दिया था। यहीं नहीं वे देश के अंतिम नरेश थे, जिनके नेतृत्व में राजपूत विदेशियों से एक साथ लड़े। महेंद्र तंवर ने बताया कि महापुरुष किसी एक जाति धर्म के नहीं होते वे सभी वर्गों के होते हैं। ऐसे में राणा सांगा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाज के सभी वर्गो में रोष है।
बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र जुनेजा ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। बैठक में पूर्व प्रधान सौरभ दत्त शर्मा, पूर्व प्रधान मनोज कौशिक, पूर्व प्रधान गुरतेज शेखो, पूर्व प्रधान अशोक भारद्वाज, विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान राहुल तंवर, ब्राह्मण एवं तीर्थोद्वार सभा के मुख्य संरक्षक एडवोकेट जयनारायण शर्मा, अग्रसेन स्कूल सेक्टर 13 मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान नितिन गोयल, अग्रसेन स्कूल सेक्टर 13 मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व प्रधान मूलचंद गुप्ता, सहदेव रढान, अनिल खानपुर, रघुबीर सिंह संधू, पूर्व एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज अमरनाथ मनोचा, शिवशरण तंवर, एडवोकेट सीबी शर्मा, पूर्व प्रधान अमर सिंह मलिक मौजूद रहे।