For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराणा प्रताप के पराक्रम और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता : योगेंद्र राणा

06:00 AM May 28, 2025 IST
महाराणा प्रताप के पराक्रम और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता   योगेंद्र राणा
करनाल में बार एसोसिएशन की मीटिंग में विधायक योगेंद्र राणा का स्वागत करते अध्यक्ष सुरजीत मढ़ाण।  -हप्र
Advertisement

करनाल, 27 मई (हप्र)

करनाल बार एसोसिएशन की मीटिंग मंगलवार को बार रूम में हुई। असंध विधायक योगेंद्र राणा ने मीटिंग में पहुंचकर अधिवक्ताओं को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का न्योता दिया। 29 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह असंध के गांव सालवन में मनाया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विधायक योगिंद्र राणा ने कहा कि राज्यसभर से सर्वसमाज के लोग महाराणा प्रताप जयंती समारोह में पहुंचेंगे। वह स्वयं पूरे प्रदेश में जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं। साथ ही राजपूत सभा की टीम भी तैयारियों में जुटी हुई है। बार एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत मढ़ाण व पदाधिकारियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

योगेंद्र राणा ने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के न होकर संपूर्ण मानव जाति के होते हैं। महाराणा प्रताप के पराक्रम और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अधिवक्ताओं से आह्वान कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में समारोह में पहुंचे। बार प्रधान सुरजीत मढ़ाण ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती न केवल उनके साहस को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह हमें भी अपने आत्मसम्मान और सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि असली विजय वही है, जो सम्मान और स्वाभिमान के साथ प्राप्त की जाए। करनाल बार एसोसिएशन से जुड़े ज्यादा से ज्यादा वकील समारोह में पहुंचेंगे। मीटिंग में बार एसोसिएशन के महासचिव नवीन राणा, उपप्रधान नीतिन भारद्वाज, संयुक्त सचिव संगीता, बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान, पूर्व प्रधान चांदवीर मढाण, बलदेव राणा, यशवीर सिंह, गौरवकांत शर्मा, बृजपाल राणा, राजपूत सभा के प्रधान एनपी सिंह, नरेश राणा, कैलाश चौहान, राजेश शर्मा व जेपी दून मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement