मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह कल, तैयारियां अंतिम चरण में

05:48 AM Jul 12, 2025 IST
भिवानी में शुक्रवार को निमंत्रण अभियान में उपस्थित कमेटी के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 11 जुलाई (हप्र)
स्थानीय भीम स्टेडियम में 13 जुलाई को प्रदेश स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
आयोजन कमेटी के सदस्यों का निमंत्रण अभियान अब समाप्ति की ओर है तथा इस समारोह के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारी संख्या में लोग जुटेंगे। इसी कड़ी में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को विभिन्न शहरी कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्रों में निमंत्रण अभियान चलाया।
इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति व रमेश टांक ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से वे हरियाणा के विभिन्न जिलों और कस्बों में जाकर लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे थे। उन्हें हर जगह से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि समाज के हर वर्ग से लोग इस जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।
इस अवसर पर महाबीर मोखरा, धर्मबीर, सतबीर बेरला, सतपाल, अर्जुन प्रजापति, सोनू कालिया, संजय चौहान, रामशरन, मांगेराम, मुकल, राजेश, विजय, धर्मेंद्र जावला, नवीन प्रजापति, विनोद प्रजापति, दीपक शेर सिंह, हुकम प्रजापति, विक्की तंवर, पल्लू मास्टर भी साथ रहे।

Advertisement

Advertisement