For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महापंचायत में चमार समाज की मेघवाल शब्द पर बनी सहमति

06:00 AM Jun 04, 2025 IST
महापंचायत में चमार समाज की मेघवाल शब्द पर बनी सहमति
रेवाड़ी के गांव जलियावास में आयोजित महापंचायत में भाग लेते मेघवाल समाज के लोग।  -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)

Advertisement

मेघवाल उत्थान समिति की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को गांव जलियावास में हुई। जिसमें आसपास के 5 गांवों के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सूबेदार बलदेव सिंह ने की। सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने बताया कि मेघवाल उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यों और मेघवाल समाज के सभी लोग व बच्चे बैठक में शामिल हुए। संरक्षक वेदप्रकाश नांगल तेजू व अध्यक्ष सूरजभान मेघवाल ने बताया कि सभी ने समाज में हो रही जागृति को लेकर मेघवाल उत्थान समिति की सराहना की। पूर्व में गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी रहे ईश्वर सिंह सुठानी ने कहा कि समाज की बहुत सी कुरीतियों को दूर करना जरूरी है। बैठक में अनुसूचित जाति में चमार की जगह मेघवाल शब्द को अपनाने पर सहमति जताई गई। कहा कि आगे भविष्य में अपने आप को मेघवाल कह कर ही सम्बोधित करें। मौके पर राजस्थान से मेघवंशी सुंदरलाल, डाॅ. गजराज मेघवंशी, शिक्षाविद अशोक मेघवाल, बलबीर, सरपंच हरपल सुठाना, तेजपाल, रूडाराम, रिछपाल, रमेशचंद्र सूबेदार, परमेश्वर, सतीश, रणबीर, राजेंद्र, रामेश्वर, श्यामलाल, सतबीर, देवीधन, राजकुमार, सीताराम, कुलदीप व जयवीर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement