मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महानिदेशक के खिलाफ रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो में किया प्रदर्शन

04:06 AM Apr 29, 2025 IST

जींद (जुलाना), 28 अप्रैल (हप्र)
परिवहन विभाग के महानिदेशक के खिलाफ सोमवार को रोडवेज कर्मियों ने जींद डिपो में प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू नहीं करने के कारण कर्मचारियों में नाराजगी है। इसके अलावा बार-बार पत्र जारी कर वार्ता पत्र को वापस लेने से उनमें गुस्सा है। राममेहर रेढू , अनूप श्योकंद, सज्जन कंडेला, रमेश सहरावत ने बताया कि 15 मई को अम्बाला में परिवहन मंत्री के आवास पर न्याय यात्रा निकालेंगे और 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी की पूर्ण भागीदारी रहेगी। जब प्रदेश की जनता की प्राइवेट बसों की मांग नहीं कर रही तो सरकार 362 मार्गों पर 3658 रूट परमिट देने पर क्यों अड़ी हुई है, जबकि प्रदेश भर की जनता द्वारा समय-समय पर सरकारी बसों की मांग की जा रही है। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 10 हजार सरकारी बसें शामिल कर 60 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है। सरकारी बसें प्राइवेट बसों से ज्यादा टैक्स में जमा करती हैं। सरकारी बसों में बेरोजगारों को स्थाई व सुरक्षित रोजगार मिलता है।

Advertisement

Advertisement