For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ समापन की घोषणा के साथ सीएम योगी ने कीं बड़ी घोषणाएं, सेवा में लगे कर्मियों को 10 हजार बोनस व अायुष्मान योजना का भी मिलेगा लाभ

04:20 AM Feb 28, 2025 IST
महाकुंभ समापन की घोषणा के साथ सीएम योगी ने कीं बड़ी घोषणाएं  सेवा में लगे कर्मियों को 10 हजार बोनस व अायुष्मान योजना का भी मिलेगा लाभ
प्रयागराज में महाकुंभ संपन्न होने की औपचारिक घोषणा के अवसर पर गंगा आरती करते यूपी के सीएम यागी आदित्यनाथ। -एजेंसी
Advertisement

हरि मंगल
महाकुंभनगर, 27 फरवरी
महाशिवरात्रि पर स्नान के साथ प्रयागराज महाकुंभ के समापन की औपचारिक घोषणा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुये उनके लिये तीन बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार दो माह से महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस, 8 से 11 हजार मानदेय वाले कर्मियों को 1 अप्रैल से 16 हजार और सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ 5 लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगियों ने स्वच्छताकर्मियों के साथ भूमि पर बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री योगी बृहस्पतिवार को दो उप मुख्यमंत्रियों बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रीमंडल सहित सबसे पहले अरैल घाट पर पहूंचे और स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए झाड़ू लगाया। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा चढाई पूजन सामग्री, चुनरी इत्यादि को निकालकर कूड़ा बैग में डाला। इसके बाद गंगा पुजन किया। इससे पहले एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालु आए।

सरकार के सभी विभागों ने इसे भव्य और सफल बनाने का काम किया। सीएम ने विरोधियों पर भी प्रहार करते हुये कहा कि ये लोग दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर नेगेटिव खबरें खोजते रहे लेकिन सफल नहीं हुये।मुख्यमंत्री ने मौनी अमावस्या पर हुई दुखद घटना पर पीडि़त परिवारों से संवेदना व्यक्त की।

Advertisement

75 हजार जवानों को मिलेगा महाकुंभ सेवा पदक

सीएम योगी ने नाविकों और यूपी परिवहन निगम के चालकों को सम्मानित करके उनसे संवाद स्थापित किया। रोडवेज चालकों को 10 हजार बोनस के साथ नाविकों के लिये भी कई सुविधाओं की घोषण़ा की। नाविकों का पंजीकरण के साथ ही 5 लाख बीमा योजना का लाभ, नई नाव खरीदने के लिये कर्ज और आयुष्मान योजना का लाभ देने का एलान किया। मुख्यमंत्री हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद नेत्र कुंभ भी गये। उन्होंने अधिकरियों और पुलिस कर्मियों की क्षमता की प्रशंसा की। पुलिस कर्मियों को एक सप्ताह का विशेष अवकाश और अराजपत्रित कर्मचारियों को 10 हजार के बोनस के साथ सभी 75 हजार जवानों को उत्कृष्ट सेवा के लिये महाकुंभ सेवा मेडल व प्रशस्ति-पत्र देने की भी घोषणा की।

Advertisement
Advertisement