For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ के लिए सभी राज्यों के सीएम और राज्यपालों को न्योता

05:00 AM Dec 31, 2024 IST
महाकुंभ के लिए सभी राज्यों के सीएम और राज्यपालों को न्योता
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश सरकार 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करेगी। हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह विशाल धार्मिक आयोजन प्रयागराज में 45 दिनों तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक रोडशो में कहा कि गैर-राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) दलों द्वारा शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ‘हमने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आमंत्रित किया है और हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से भी मुलाकात करेंगे।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी इस भव्य महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement