‘महर्षि वाल्मीकि ने समाज को सत्य, धर्म और न्याय का दिया संदेश’
बाबैन, 1 जनवरी (निस)
बीड़ कालवा (सूरजगढ़) में बुधवार को महर्षि वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सैनी मौजूद थे। इस अवसर पर पं. राजेन्द्र भारद्वाज, जसबीर सिंह, जसविन्द्र सिंह, मोहन लाल, अशोक कुमार, बबलू कुमार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार व राजेश कुमार ने धार्मिक रस्में संपूर्ण करवाने में अपनी भूमिका निभाई। सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सैनी ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों ने गांव में महर्षि वाल्मीकि मंदिर बनवाकर महान कार्य किया है, जिससे लोगों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में महर्षि वाल्मीकि जी को आदि कवि (प्रथम कवि) के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने महाकाव्य रामायण लिखा था। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को सत्य, धर्म, और न्याय का संदेश दिया था। महर्षि वाल्मीकि ने यह सिद्ध किया कि कोई भी व्यक्ति अपने कर्मों और समर्पण से महान बन सकता है।