रोहतक, 16 दिसंबर (हप्र)महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। पंचायत के प्रधान सुभाष नंबरदार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन साल बीत जाने के बाद भी किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का वादा पूरा नहीं किया। यह किसानों की पुरानी मांग है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सांसद रामचंद्र जांगडा द्वारा किसानों को नशेड़ी बताने को अशोभनीय करार दिया और उनसे माफी मांगने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जांगडा ने बार्डर से 700 लड़कियों के गायब होने का बयान दिया है, जिसे सरकार को जांच करके स्पष्ट करना चाहिए।महम तपा प्रधान महावीर गोयत ने कहा कि बार्डर पर नशेड़ी नहीं, बल्कि किसान थे। सांसद जांगडा ने अपने बयान से अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया और उन्हें समाज व किसानों से माफी मांगनी चाहिए। खाप पंचायत के जनरल सेक्रेटरी रामफल राठी ने जांगडा का समर्थन करने पर माफी मांगी और कहा कि यह उनका निजी बयान था, पंचायत का इससे कोई संबंध नहीं है।