मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महंत के जन्मोत्सव पर मंदिर में समागम, भंडारा

04:48 AM Jun 01, 2025 IST

जगाधरी, 31 मई (हप्र)
श्रीलाल द्वारा मंदिर हनुमान गेट में 14वीं पातशाही के बैकुंठवासी महंत नारायण दास महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धार्मिक समागम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर कमेटी ने किया, जिसकी देखरेख कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता एवं महासचिव नरेंद्र पुरी द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रभु संकीर्तन एवं भजन कीर्तन किया गया, जिसमें भजन मंडलियों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वरिष्ठ उप प्रधान सुरेंद्र मदान ने बताया कि महंत नारायण दास ने 1978 से 2001 तक 23 वर्षों तक ध्यानपुर गद्दी की सेवा की। आयोजन में सुरेंद्र कुमार विग, पवन महेंद्रू,कृष्ण लाल विग, पवन घई, रमेश वडेरा, अमित सचदेवा, राजेंद्र आनंद, मूलराज भारद्वाज, राजेंद्र वोहरा, बीबी सचदेवा, श्यामू उपस्थित रहे। मंदिर समिति के पदाधिकारी सुरेंद्र मदान ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य संतों के जीवन को जनमानस तक पहुंचाना है।

Advertisement

Advertisement