For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महंगाई और टैक्स की मार से त्रस्त जनता : कुमारी सैलजा

04:10 AM May 21, 2025 IST
महंगाई और टैक्स की मार से त्रस्त जनता   कुमारी सैलजा
सांसद कुमारी सैलजा।
Advertisement
चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)भाजपा सरकार देश की जनता की असल समस्याओं से मुंह मोड़े बैठी है। महंगाई और टैक्स की दोहरी मार से आज हर वर्ग की जेब कट रही है, लेकिन केंद्र सरकार आँखें मूंदे प्रचार-प्रसार में लगी है। यह कहना है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा का। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से मध्यम वर्ग हर मोर्चे पर मार खा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग और रोजमर्रा के खर्च अब आम परिवार की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं केवल अपने प्रचार की चिंता है। सैलजा ने कहा कि शिक्षा पर हर साल 10-15 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी, स्कूल फीस, ट्यूशन, किताबें, यूनिफॉर्म और बस शुल्क आम अभिभावकों के लिए असहनीय बोझ बन चुके हैं। प्राइवेट संस्थानों में तो लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है अब इस मामले में सरकारी संस्थान भी लोगों की पहुंच से परे होते जा रहे हैं।
Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंकिंग की हर छोटी सेवा चाहे एटीएम हो, एसएमएस हो या फॉर्म जमा करना शुल्क के दायरे में लाया जा चुका है। उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि दूध-दही, आटा-चावल, बच्चों का खाना तक जीएसटी की जकड़ में है। जिससे आम आदमी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। गाड़ी चलाना भी अब विलासिता बनता जा रहा है, क्योंकि फास्टैग, बीमा और मेंटेनेंस पर सालाना 10-15 प्रतिशत का बोझ लगातार बढ़ रहा है। सैलजा ने कहा कि ये सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, यह आम आदमी की रोज की तकलीफ है। सरकार ने जनता को राहत देने की बजाय उसे ही बोझ बना दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement