मस्ट विद फोटो छोटी = 'विकास के वादे सड़कों पर धूल बनकर उड़ रहे'
रोहतक, 7 सितंबर (निस)
युवा कांग्रेस प्रवक्ता अमन वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा ने सात साल के शासनकाल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया है। रोहतक शहर में सड़कों की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। जिसके चलते लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
अमन वशिष्ठ ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास के वायदे सड़कों पर धूल बनकर उड़ रहे हैं। रोहतक में दिल्ली रोड स्थित तिलियार झील से आईएमटी चौक तक व झज्जर चुंगी चौक से लेकर झज्जर रोड स्थित जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तक रोड की हालत बदहाल है। घरों में दूषित पानी आ रहा है। अगर सरकार ने टूटी सड़कों को ठीक नहीं करवाया और लोगों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर परवाना महराना, कमल जैन, विशाल धनखड़, भावना हुड्डा, मनजीत, विनोद, नितिन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।