For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मलावी उच्चायोग की राजनयिक बीट्राइस ने किया नीलम यूनिवर्सिटी का दौरा

06:00 AM Jul 11, 2025 IST
मलावी उच्चायोग की राजनयिक बीट्राइस ने किया नीलम यूनिवर्सिटी का दौरा
कैथल की नीलम यूनवर्सिटी में बीट्राइस को सम्मानित करते वीसी व अन्य।   -हप्र
Advertisement

कैथल, 10 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मलावी उच्चायोग की राजनयिक एवं शिक्षा अताशे बीट्राइस ने नीलम यूनिवर्सिटी का आधिकारिक दौरे किया। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और भारत तथा मलावी के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। बीट्राइस का विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें वीसी डॉ. शमीम अहमद, डीन अकादमिक डॉ. आरके गुप्ता, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की डीन डॉ. रेखा गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय छात्र विकास प्रकोष्ठ की निदेशक डॉ. एकता चहल, सहायक रजिस्ट्रार सरबजीत, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव दहिया, आईएसडीसी की महासचिव डॉ. सुमन, आतिथ्य प्रभारी अशोक कुमार व सभी सम्मानित विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य मौजूद रहे। बीट्राइस ने उत्कृष्टता, नवाचार और वैश्विक प्रासंगिकता पर आधारित उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की अटूट प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने विविध राष्ट्रीयताओं के छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाने हेतु दूरदर्शी पहल करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। बीट्राइस ने अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक साझेदारियों के महत्व पर जोर दिया और एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय तथा मलावी के संस्थानों के बीच आगे के शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने में गहरी रुचि व्यक्त की।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement