मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मर्सिडीज लूटकांड गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड दारा सिंह भी काबू

04:25 AM Jul 15, 2025 IST
dainik logo

पंचकूला, 14 जुलाई (हप्र)

Advertisement

पंचकूला पुलिस ने पंचकूला में हुए मर्सिडीज कार लूटकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड दारा सिंह निवासी रूपनगर, पंजाब भी शामिल है। आरोपी दारा सिंह पर पहले से पंजाब व हिमाचल में हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के साथ सोमवार को संयुक्त रूप से इस सनसनीखेज मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत‍् 1 जुलाई को आरिफ शेख नामक व्यक्ति जब अपनी मर्सिडीज कार से सेक्टर-3 पीर बाबा पहुंचा, तो तीनों आरोपियों ने एक अन्य गाड़ी से उसकी कार को रोक लिया और उसे जबरन कार में बैठाकर पिंजौर-नालागढ़ की ओर ले गए। रास्ते में उसके पास से मर्सिडीज कार, दो आईफोन, एक महंगी घड़ी, सोने की चेन और अन्य कीमती सामान लूटकर उसे बीच रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए। इस मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गत सात जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों सुखजीत सिंह उर्फ साबी (33) निवासी होशियारपुर और सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (29) निवासी किरतपुर, जिला रूपनगर — को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर टीम ने मास्टरमाइंड दारा सिंह को भी पंजाब से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई मर्सिडीज कार, वारदात में प्रयुक्त एमेज कार, तीन लाख की रोज गोल्ड चेन, ढाई लाख रुपए कीमत के दो आईफोन, ढाई लाख की घड़ी और एक डमी पिस्टल बरामद की है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि ये आरोपी पहले जेल में साथ रह चुके हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। आरोपियों का मकसद लूटी गई को जल्द बेचने का था, लेकिन क्राइम ब्रांच की मुस्तैदी के चलते वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस अब इनके हरियाणा में अपराध के तार और अन्य राज्यों में हुई वारदातों में शामिल होने की संभावनाओं की भी गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनसे अन्य आपराधिक वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़ी बाकी कड़ियों को जोड़ने और इनकी आपराधिक गतिविधियों का पूरा नेटवर्क उजागर करने में जुटी हुई है।

Advertisement
Advertisement