मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरीजों को मिले सर्वोत्तम उपचार : तिवारी

06:14 AM Feb 16, 2025 IST

 

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 फरवरी (हप्र)

सेक्टर-16 स्थित जनरल मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में जन आरोग्य कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सांसद मनीष तिवारी ने की। बैठक में चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला, डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव, निगम के आयुक्त अमित कुमार, अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. सुमन सिंह और अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। तिवारी ने सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों के योगदान की भी सराहना की। बैठक के दौरान यह महसूस किया गया कि सरकारी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, सेक्टर 16 में उपलब्ध सुविधाओं की गहराई से समीक्षा की जानी चाहिए और फिर एक चार वर्षीय योजना तैयार की जानी चाहिए, ताकि यह देखा जा सके कि लोगों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने के लिए उन सुविधाओं को कैसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनरल मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा किया जाने वाला पूंजीगत व्यय कम है और इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जन आरोग्य कल्याण समिति के पास जो फंड उपलब्ध हैं, उन फंडों का उपयोग रेवेन्यू की बजाय कैपिटल के पक्ष में अधिक किया जाना चाहिए।

Advertisement

 

 

Advertisement