मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरीजों को बांटी दवाइयां, फ्री लैब टेस्ट

04:06 AM Apr 22, 2025 IST

पिहोवा, 21 अप्रैल (निस)
नवीन जिंदल फाउंडेशन ने सोमवार को गांव भूस्तला और अजमतपुर में फ्री मेडिकल शिविर लगाया गया। शिविर में 119 ग्रामीणों को सेवाओं का लाभ दिया गया। जबकि 16 के लैब टेस्ट हुए। ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवाइयां दी गई। कैंप में भाजपा मंडल उप प्रधान सुभाष शर्मा भूस्तला ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल ऐसे व्यक्ति हैं। जो अपने क्षेत्र के लोगों के लिए दिन-रात सेवा कार्य कर रहे हैं। लोगों के सुख-दुख में उनके प्रतिनिधि शामिल होकर सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उनके इस प्रयास के लिए सभी लोग अपने सांसद के आभारी हैं। सांसद नवीन कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की पहल पर शुरू किए गए इन शिविरों में मोबाइल मेडिकल यूनिट भी शामिल है। जिसमें मुफ्त दवाइयां, चिकित्सा परामर्श और टेस्ट की सुविधाएं दी जाती है। कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में गांवों के लोगों द्वारा इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया जा रहा है। शिविरों में सांसद द्वारा शुरू की गई नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी जानकारी दी जाती है।  इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेंद्र राणा, कर्मचंद शर्मा भूस्तला, मंगत राम पंच, सुखदेव राणा, बूथ अध्यक्ष राजेश शर्मा व जसरथ राणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement