For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मन्गौरी सेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी टी-शर्ट

05:00 AM Mar 28, 2025 IST
मन्गौरी सेवा समिति ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी टी शर्ट
रेवाड़ी में ईंट-भट्ठे पर बच्चों को टी-शर्ट बांटते मन्गौरी देवी माता मंदिर सेवा समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : मन्गौरी देवी माता मंदिर सेवा समिति ने सुधराना व नाहड़ के ईंट-भट्ठों व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को टी-शर्ट बांटी। समिति अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बताया कि मन्गौरी सेवा समिति द्वारा पिछले 10 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है, इनमें जरूरतमंदों की मदद के अलावा पर्यावरण संरक्षण व पशु पक्षियों जैसे कार्य किए जा रहे हैं। समाजसेवी संदीप कुमार व सुन्दर जाखड़ ने बताया कि संस्था द्वारा जितने भी सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, वह दानदाताओं के सहयोग से किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि गर्मी आ चुकी है, हम सभी पक्षियों के लिए अपने घरों की छत पर दाना और पानी की व्यवस्था अवश्य करें।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement