मनोहरपुर में 63 लाख से बनेगा प्राइमरी स्कूल : विधायक कश्यप
इंद्री, 4 अप्रैल (निस)
विधायक रामकुमार कश्यप ने शुक्रवार को गांव चंद्राव, मनोहरपुर, रम्बा, संगोही, कुराली व टिकरी में करीब 2 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। विधायक ने इन गांवों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मौके पर गांव मनोहरपुर के सरपंच प्रताप ने विधायक का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक ने गांव मनोहर में 32 लाख रुपये से महाराणा प्रताप भवन, 13 लाख से फिरनी, 25 लाख से सामुदायिक भवन, 13 लाख से जिम का उद्घाटन किया। 10 लाख से खेतों के रास्ते का शिलान्यास किया। गांव मनोहरपुर में 63 लाख से प्राइमरी स्कूल, गांव रम्बा में 3 लाख 50 हजार रुपये से बस क्यू शेल्टर, संगोही में 25 लाख से बंजारा ग्राउंड शेड, कुराली में 7-7 लाख से गोगा मेड़ी का शेड व वाल्मीकि मंदिर शेड का उद्घाटन व टिकरी में 23 लाख से खेतों के रास्ते का शिलान्यास किया।