For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

04:13 AM Jun 17, 2025 IST
मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर ठगी  एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)
Advertisement

फर्जी अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस का डर दिखाकर ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी ने डिजिटली अरेस्ट करके बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करवाकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ मानेसर साइबर अपराध थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार 12 मई 2024 को एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना मानेसर में शिकायत दी थी। उनके पास एक फोन कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके आधार कार्ड से एक पार्सल मिला है। जिसमें गैर कानूनी सामान है। उसने ऐसा कोई भी सामान मंगवाने की बात से इनकार कर दिया।

कॉल करने वाले ने एफआईआर दर्ज कराने का डर दिखाया। फिर उन्होंने एक सीबीआई अफसर से वीडियो कॉल करके उसे डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही। उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी शामिल होने का डर दिखाते हुए उससे रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित की इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की। साइबर थाना मानेसर की पुलिस टीम ने इस केस में एक आरोपी को 15 जून 2025 को पश्चिम बंगाल के फालता से काबू किया है।

Advertisement

आरोपी को गुरुग्राम लाने के बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया। आरोपी की पहचान असीम मंडल निवासी बेलसिंगा जिला 24 साउथ परगना के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठगी गई राशि में से पांच लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी असीम मंडल ने यह बैंक खाता छह हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। पुलिस इस केस में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement