मनीष और निशा बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट
इस अवसर पर उन्होंने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 1500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में आदित्य प्रथम, अंकित द्वितीय और कमल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर में राजेश प्रथम, कमल द्वितीय, और दीपक तृतीय रहे। वहीं लड़कियों की 1500 मीटर रेस में नेहा प्रथम, दीक्षा द्वितीय, निशु तृतीय रहीं। जबकि 100 मी. रेस में प्रथम चंचल, द्वितीय निशा, तृतीय सुषमा रहीं। इसके अलावा कई जिमखाना प्रतियोगिताएं जैसे मटका रेस, थ्री लेग रेस, चैटी रेस भी आयोजित की गई। दो दिवसीय इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट पुरुष वर्ग में मनीष चौहान तथा महिला वर्ग में निशा रही। जिन्हें मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंत में डॉ. नीरज चौहान ने अतिथियों का आभार किया।
मंच संचालन डॉ. राजेश द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार व प्रमाण पत्र लेखन में डॉ. पूजा शर्मा, अनीता जांगड़ा,देवेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर डा. सत्यजीत, डॉ. श्वेता, डॉ. मंजू ,सूरज कुमार, पवन कुमार दीपक ,अनिल, राम चरण, डॉ. रीना, डॉ. भारती ,डॉ दीपिका यादव, डॉ मोनिका , पूनम, अक्षत कुमार, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार के अलावा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।