For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनीमाजरा में पेयजल का भारी संकट

10:37 AM Aug 23, 2024 IST
मनीमाजरा में पेयजल का भारी संकट
Advertisement

मनीमाजरा, 22 अगस्त (हप्र)
24 घंटे पानी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। अभी तो मनीमाजरा की जनता को दिन में दो टाइम भी पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। इस को लेकर लोगों में त्राहि त्राहि मच गई है।
इस समस्या का समाधान करवाए में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के आगे नहीं आने के कारण लोगों में उनके प्रति जबरदस्त रोष भी है। मनीमाजरा व्यापार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल, जसविंद्र सिंह मौंटी चावला ने बताया कि मनीमाजरा कस्बे व अंदरूनी मोहल्लो में गत तीन दिन से पानी की सप्लाई सुचारू नहीं आने से लोग परेशान हो रहे हैं। गत चार अगस्त को केंद्रीय मंत्री अमित शाह 24 घंटे पानी की परियोजना का शुभारंभ करके गए थे।
उसके बाद भाजपाइयों ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए वाहवाही भी बटोरी, लेकिन मनीमाजरा के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement