मनीमाजरा, 22 जून (हप्र)मनीमाजरा में सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। गली-मोहल्लों में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर अब नागरिकों के लिए सिरदर्द बन गए हैं। समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने आरोप लगाया कि पूरे कस्बे में कचरे के ढेर खुले में पड़े रहते हैं, जिससे न केवल शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्गंध के चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इन ढेरों से मच्छरों का प्रकोप भी तेज़ी से बढ़ रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर नगर निगम ने 'कूड़ा न डालें' के चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग वहीं कचरा फेंकते हैं, जिससे समस्या और गंभीर होती जा रही है। रामेश्वर गिरी ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द इन कूड़े के ढेरों को हटाया जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।