संगरूर, 14 जनवरी (निस) हाल ही में हुए नगर पंचायत दिड़बा के आम चुनावों में विजयी पार्षदों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया आज उपमंडल मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा के नेतृत्व में उपमंडल परिसर दिड़बा में संपन्न हुई, जिसके तहत सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मनिंदर सिंह को अध्यक्ष तथा जसप्रीत कौर को उपाध्यक्ष चुना। इस अवसर पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अध्यक्ष मनिंदर सिंह और उपाध्यक्ष जसप्रीत कौर को बधाई दी। चीमा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नगर पंचायत की टीम ने विकास कार्य भी शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत दिड़बा में जल्द ही दो बहु-करोड़ रुपये की जनहितैषी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी जिनमें सामाजिक अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगभग 2.25 करोड़ रुपये की लागत से एक कम्युनिटी हॉल और खिलाड़ियों के लिए एक इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, मार्केट कमेटी संगरूर के चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल सहित अन्य अधिकारी व सभी पार्षद भी उपस्थित थे।