मनाली में हुई आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
फतेहाबाद, 14 जनवरी (हप्र)
मनाली में आयोजित 8वीं राज्य स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में फतेहाबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 3 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जीतकर लौटे इन खिलाड़ियों का आज फतेहाबाद में हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
कोच प्रमोद कौशिक ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक शिशु मनाली में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता 13,15, 17, 19 तथा सीनियर आयु वर्ग के शॉर्ट ट्रैक तथा लांग ट्रैक 500 मीटर व 1000 मीटर में करवाई गई। इस प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले से कुल 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
15 आयु वर्ग में कपीश कौशिक ने लांग ट्रैक मुकाबले के 500 मीटर रेस में 75.01 सेकंड से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा गुरअमृत सिंह संधू ने अंडर-17 आयु वर्ग में 76.6 सेकंड से रजत पदक प्राप्त किया।
अंडर-19 में लड़के वर्ग के 500 मीटर लांग ट्रैक मुकाबले में रोमी मिल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, सीनियर वर्ग में तुषार तथा अंकित जताना ने 500 तथा 1000 मीटर के लांग ट्रैक में रजत पदक प्राप्त किया।
शॉर्ट ट्रैक के 500 मीटर में जरनैल सिंह ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। इस सराहनीय सफलता पर हरियाणा आइस स्केटिंग संघ के प्रधान विजेंद्र लोहान, महासचिव नरेश सेलपर ने फतेहाबाद विजेता टीम, कोच प्रमोद कौशिक व अभिभावकों को बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।