For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज 5 साल बाद भी अधर में

06:00 AM Jun 27, 2025 IST
मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज 5 साल बाद भी अधर में
मनाना रेलवे फाटक पर अधूरा पड़ा ओवरब्रिज का काम। -निस
Advertisement

विनोद लाहोट/निस
समालखा, 26 जून
दिल्ली-अम्बाला रेलवे लाइन पर मनाना फाटक पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण 5 साल बाद भी अधर में लटका है। आधे-अधूरे अंडरपास में बरसाती पानी भरने व लाइट की व्यवस्था न होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि रेलवे फाटक पर करीब 17 करोड़ से 2019 से ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। करीब 5 साल होने को है और अभी तक पुल का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ। अभी भी काम बंद पड़ा है। आवागमन में आ रही दिक्कतों को लेकर गांव मनाना के लोग पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से लेकर विधायक को मिलकर अपना दुखड़ा रो चुके हैं। इसके बावजूद पुल का निर्माण नहीं किया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है।

Advertisement

मनाना के पूर्व सरपंच संदीप व ग्रामीण आजाद राठी, चांद, नरेश, मुकेश, राजेश, अमित, सोनू व अनिल ने बताया कि पिछले साढ़े 4 साल से गांव मनाना समेत लाइन पार की काॅलोनियो के लोग रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण न होने से परेशानी झेल रहे हैं। ओवरब्रिज का काम अधूरा है, जबकि अंडरपास लगभग तैयार है, उसके अंदर मिट्टी पड़ी है, जिससे बरसात में दलदल बन गई। पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। अंडरपास के अंदर लाइट न होने से अंधेरा छाया रहता है। जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणो ने अंडरपास से मिट्टी निकलवा कर लाइट की व्यवस्था करने की अधिकारियों से गुहार लगाई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement