मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनसा देवी कांप्लेक्स के फ्लैटों में मिलेगी पीएनजी

04:13 AM Jan 09, 2025 IST


पंचकूला, 8 जनवरी (हप्र)
Advertisement

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को मनसा देवी कांप्लेक्स के फ्लैटों में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) पहुंचाने के कार्य का शुभारंभ किया। कई सोसायटियों में पीएनजी बिछने के बाद लोगों के घरों में सप्लाई शुरू हो गई। सोसायटी नंबर 32 एमडीसी सेक्टर 5 में इस कार्य का शुभारंभ करने के बाद महापौर ने कहा कि इससे लोगों के गैस खर्च में 25 प्रतिशत से अधिक की कटौती होगी। साथ ही गैस पाइप लाइन बिछाने के बाद लोगों को सिलेंडर के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। महापौर ने सेक्टर 16 पंचकूला के पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस गाड़ियों में डालने के कार्य का भी उद्घाटन किया। अब पंचकूला में ही सीएनजी मिलनी शुरू हो गई है। पाइप लाइन के जरिये सप्लाई होने वाली गैस का मासिक बिल आएगा। इसके लिए बकायदा मीटर लगेंगे। गैस की सप्लाई के लिए सेंटर भी बनेगा। लाइनें बिछने के बाद उपभोक्तताओं को इसके लिए कनेक्शन देने शुरू किए जाएंगे। मेन लाइन मौलीजागरां से सेक्टर 12, 14 और सिंहद्वार मनसा देवी कांप्लेक्स से सूरज सिनेमा पुराना पंचकूला तक बिछाई है। एक पाइप लाइन रामगढ़ से मोगीनंद की तरफ डाली गई है, जिससे घग्गर पार सेक्टरों को लाभ मिलेगा।

पंचकूला में सीएनजी पंप शुरू करने के लिए सबसे पहले पुराना पंचकूला में मशीन इंस्टाल की गई थी। अब सेक्टर 16 में सीएनजी शुरू हो गई है। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र फेज एक के पंप पर भी सीएनजी मिलनी शुरू हो जाएगी। कुलभूषण गोयल ने बताया कि आने वाले महीनों में, पीएनजी के लाभ धीरे-धीरे पंचकूला के कई क्षेत्रों में फैलेंगे, जिनमें 6, 16,17, 20, 24, 25, 26 और 27 जैसे सेक्टर शामिल हैं। पंचकूला का औद्योगिक क्षेत्र भी पीएनजी सुविधा से लैस होगा, जो व्यवसायों को स्वच्छ ईंधन समाधान अपनाने में और सहायता करेगा। इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, पूर्व विधायक लहरी सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement