For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनरेगा में अनियमितताएं मिलने पर बीडीपीओ चार्जशीट

04:57 AM May 13, 2025 IST
मनरेगा में अनियमितताएं मिलने पर बीडीपीओ चार्जशीट
Advertisement

फतेहाबाद, 12 मई (हप्र)
जिले में मनरेगा के काम में अनियमितताएं मिलने पर प्रदेश सरकार ने बीडीपीओ को चार्जशीट किया गया है। साथ ही एबीपीओ और जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला परिषद के सीईओ को लिखा गया है। यह कार्रवाई सीएम नायब सैनी के संज्ञान लेने के बाद की गई है। मनरेगा के काम में अनियमितताओं की शिकायत फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने की थी तथा विधानसभा में यह मामला उठाया था। गौरतलब है कि जिले के भट्‌टू खंड के गांवों में मनरेगा के काम में अनियमितता किए जाने के मामले सामने आए थे। गांव बोदीवाली में रास्ते व खाल का मामला विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने विधानसभा में भी उठाया था। बलवान दौलतपुरिया का आरोप था कि गांव बोदीवाली में 2022-23 में मनरेगा के तहत रास्ते व खाल को कागजों में बना हुआ दिखा दिया है, जबकि धरातल पर बना ही नहीं है। इस शिकायत को पूरा विस्तार से बनाकर सीएम को दिया गया था। यह मामला उठने के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में रातोंरात तीन दिन में खाल व रास्ता बनवा दिया। मगर विधायक ने पुराने और नए फोटो भेजकर शिकायत की। इस शिकायत की जांच चली और अब यह कार्रवाई हुई है। इसी तरह भट्‌टू खंड में फर्जी तरीके से जॉब कार्ड बनाने के भी आरोप लगे थे। गांव किरढ़ान में ही 61 फर्जी जॉब कार्ड बनाने की शिकायत की गई थी। इसके अलावा गांव बनावाली व बैजलपुर में भी ऐसे मामलों की शिकायत की गई थी। इन शिकायतों के आधार पर तीन सदस्यीय कमेटी को जांच के निर्देश दिए गए थे। इस कमेटी में डिप्टी सीईओ अनूप सिंह, नागपुर के पंचायत अधिकारी व मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी को शामिल किया गया था। इस मामले में शिकायतें सामने आने के बाद सीएम कार्यालय की ओर से भी जांच करवाई गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही बीडीपीओ को चार्जशीट करने और एबीपीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कई महीने पहले शिकायत की थी। इसकी जांच चली है। अब बीडीपीओ को चार्जशीट करने व दो अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश आए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement