मनमोहन सिंह का पंजाबियत और आर्ट एंड कल्चर से था विशेष लगाव : राकेश बेदी
यमुनानगर : यमुनानगर में श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित फैशन नाइट में पहुंचे फिल्म एक्टर, कॉमेडियन राकेश बेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पंजाबियत और आई एंड कल्चर से विशेष लगाव था।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह उनके एक कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर आकर उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि ‘अच्छी पंजाबी बोलते हो, अच्छा आर्ट है, अच्छा ज्ञान है।’
उन्होंने कहा कि देश आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है जो तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है। इसके पीछे भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियां शामिल रही है। राकेश बेदी ने कहा कि जो समाज आर्ट एंड कल्चर से नहीं जुड़ता वह कभी विकसित नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि मोहम्मद रफी प्रत्येक दिन उनकी यादों में ताजा रहते हैं। और यमुनानगर के लिए यह और भी खुशी की बात है कि यहां 7 दिन तक उनकी याद में गणेश इंटरटेनमेंट सोसायटी द्वारा लगातार उनके डायरेक्टर पंकज अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, जिसके लिए यमुनानगर की जनता बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस फैशन शो में यमुनानगर की 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया इसके अलावा कई तरह के अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।