For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश : 14-14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली ढेर

05:00 AM Apr 03, 2025 IST
मध्य प्रदेश   14 14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली ढेर
मुठभेड़ के बाद मंडला में तैनात सुरक्षाकर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

भोपाल, 2 अप्रैल (एजेंसी)
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ में 14-14 लाख रुपये की ईनामी दो महिला नक्सली ढेर हो गई।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने बताया कि अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘सुरक्षा बलों की यह सफलता निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त करने के संकल्प को गति प्रदान करेगी।’ मप्र पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों कट्टर महिला नक्सली माओवादियों के एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन के केबी (कान्हा भोरमदेव) डिवीजन के भोरमदेव एरिया कमेटी की सदस्य थीं। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुंडीदादर-गनेरीदादर-परसाटोला वन क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। माओवादियों ने सुरक्षा बलों को हताहत करने और उनके हथियार लूटने के इरादे से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो वर्दीधारी कट्टर महिला माओवादी मारी गईं। अधिकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) ममता उर्फ ​​रमाबाई के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के करोची थाना अंतर्गत मुरकुडी की निवासी एसजेडसीएम, केबी डिवीजन के राकेश ओडी की पत्नी थी। उसके पास से एक सिंगल-शॉट राइफल बरामद की गई। दूसरी नक्सली की पहचान एसीएम प्रमिला उर्फ ​​मासे मंडावी, भोरमदेव एरिया कमेटी के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना अंतर्गत पालीगुढ़ेम की निवासी थी। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक एसएलआर बरामद की गई है। अधिकारी के अनुसार, राज्य में यह पहली बार है कि डेढ़ महीने में दो मुठभेड़ों में छह माओवादी मारे गए हैं।

Advertisement

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के ‘स्पाइक होल’ से दो जवान घायल

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए ‘स्पाइक होल’ (गड्ढे में लगाई जाने वाली नुकीली रॉड) से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे और बस्तर फाइटर के आरक्षक महेश गटपल्ली घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान में चलाया था। दल जब क्षेत्र में था तब स्पाइक होल से जवान घायल हो गए। इलाके में अक्सर स्पाइक होल में पैर के धंसने से सुरक्षाबलों के जवान और ग्रामीण घायल हो जाते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement