मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मदवि में लॉ छात्र पर फायरिंग, गोली से बचा तो पिस्तौल का बट मारकर किया गंभीर

05:49 AM May 07, 2025 IST

रोहतक, 6 मई (निस)
महर्षि दयानंद विश्वविद्याय (मदवि) में लॉ छात्र पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हालांकि छात्र बाल-बाल बच गया, लेकिन आरोपी ने गोली चलाने के बाद पिस्तौल के बट से छात्र पर हमला किया, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार ढाणा कला जिला हिसार निवासी रोमित ने बताया कि वह मदवि में लॉ का छात्र है और दोपहर को उसके सहपाठी केवल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। रोमित ने बताया कि जब वह कैंटीन में बैठा था तभी केवल अपने साथी निशांत, यगदीप, अतुल, युवराज व 10-15 अन्य युवक वहां आए और उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान केवल ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग की, जिससे वह बाल-बाल बच गया, लेकिन केवल ने उस पर पिस्तौल के बट से सिर पर हमला किया। घटना के बाद काफी संख्या में जब छात्र मौके पर एकत्रित हुए तो आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए।
पुलिस ने रोमित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement