For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मदवि में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई

04:37 AM May 01, 2025 IST
मदवि में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई
dainik logo
Advertisement
अनिल शर्मा/निस
Advertisement

रोहतक, 30 अप्रैल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर अब विश्विद्यालयों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, जिसके चलते कई विश्विद्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पढ़ रहे करीब 90 कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए, बाकायदा पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और छात्रों को मोबाइल नंबर भी दिये गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी समय इन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है। साथ ही यूनिवर्सिटी में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर को लेकर पुलिस को पत्र लिखा गया है। केंद्र सरकार ने हरियाणा की तमाम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद हरियाणा में सभी सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में काश्मीर स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे। महर्षि दयानंद विश्व विद्यालय सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों को कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ाने को पत्र लिखा गया है। साथ ही विश्विद्यालयों में अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बढ़ाने को लेकर भी पत्र लिखा गया है। विश्वविद्यालयों में कश्मीरी मुस्लिम ही नहीं बल्कि कश्मीरी पंडित छात्र भी दाखिला लिए हुए हैं। इस वक्त एमडीयू में पढ़ रहे 90 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस विशेष तौर पर निगरानी रखे हुए है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement