रोहतक, 18 मार्च (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 19 से 29 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले रंग महोत्सव का पोस्टर लोकार्पण मंगलवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि यह महोत्सव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शन, अनुभवात्मक शिक्षण, क्षमता संवर्धन का विशिष्ट मंच है। लर्निंग बियोंड क्लासरूम की अवधारणा के तहत जीवन के विविध सृजनात्मक पक्षों को विद्यार्थीगण रंग महोत्सव में आत्मसात करेंगे। रंग महोत्सव के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने रंग महोत्सव के विभिन्न इवेंट्स- रंग बहार, रंग सृजन, रंग सुर, रंग रास, रंग कलम, रंग व्यंजन तथा रंग तरंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आज रंग महोत्सव के पोस्टर लोकार्पण समारोह में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए. एस. मान, रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. विमल, संजय कुमार, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी आदि उपस्थित रहे