मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में सेंध, चोर 5 किलो सोना, 14 लाख लेकर फरार

05:54 AM May 03, 2025 IST
चरखी दादरी में शुक्रवार को मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी कार्यालय के बाहर मौजूद कर्मचारी। -हप्र

चरखी दादरी, 2 मई (हप्र)

Advertisement

चरखी दादरी के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में चोरों ने वीरवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक के शटर का ताला तोड़कर 5 किलो सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना सुबह बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचने पर पता चला। सूचना मिलने पर डीएसपी हेड क्वार्टर धीरज कुमार, सिटी थाना पुलिस, सीआईए, एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए। सिक्योरिटी इंचार्ज सतबीर सिंह जांगड़ा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड शिवा ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इस बात की सूचना ब्रांच के सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम मौके पर पहुंची। शाखा में कुल 5 स्टाफ मेंबर्स हैं, जिनमें दो मैनेजर, एक गार्ड और दो कर्मचारी शामिल हैं। शाखा 2019 से यहां पर संचालित हो रही है और रोजाना का लेन-देन हजारों ग्राहकों से होता है। वहीं पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि फिलहाल फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गोल्ड लोन बैंक से फिलहाल सोना व कैश चोरी हुआ है। अभी जांच जारी है और जांच के बाद पूरे मामले के बारे में पता चलेगा।

Advertisement
Advertisement