मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजीठिया की याचिका पर हाई कोर्ट 29 को करेगा सुनवाई

06:41 AM Jul 09, 2025 IST

चंडीगढ़, 8 जुलाई (एजेंसी) पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तारी और उसके बाद उन्हें हिरासत में भेजे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई 29 जुलाई तक के लिए मंगलवार को स्थगित कर दी। जैसे ही मामला सुनवाई के लिए पेश किया गया, मजीठिया के वकीलों ने संशोधित याचिका दायर करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा जिसके बाद अदालत ने उन्हें समय देते हुए सुनवाई की अगली तारीख तय की।इससे पहले, मजीठिया ने पंजाब सतर्कता ब्यूरो (वीबी) द्वारा दर्ज किए गए आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में अपनी गिरफ्तारी और फिर हिरासत के खिलाफ याचिका दायर की थी। राज्य सरकार के वकील फेरी सोफत ने कहा कि मजीठिया के वकीलों ने संशोधित याचिका दायर करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को 540 करोड़ रुपये से अधिक की ‘ड्रग मनी' (मादक पदार्थ की तस्करी से प्राप्त आय) का शोधन करने के आरोप में 25 जून को गिरफ्तार किया था। मजीठिया ने पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मामले को एक जुलाई को अदालत में चुनौती दी थी और इसे राज्य में आप सरकार की आलोचना करने के लिए 'राजनीतिक प्रतिशोध' के तहत उठाया गया कदम बताया था।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement