मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजबूत लोकतंत्र, समग्र विकास के लिए पालिका चुनाव जरूरी : नरवाल

04:32 AM Feb 14, 2025 IST
बवानीखेड़ा में कार्यक्रम को संबोधित करते कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल। -हप्र

भिवानी, 13 फरवरी (हप्र) : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि पालिका चुनाव जनता पर सीधे तौर पर प्रभाव डालते हैं। ये चुनाव एक मजबूत लोकतंत्र, बेहतर प्रशासन व समग्र विकास के लिए आवश्यक होते हैं। प्रदीप नरवाल संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर कस्बा के गांव बवानीखेड़ा, सैय, चांग, तिगड़ान, प्रेमनगर, जमालपुर, बोहल, किरावड़ सहित आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व राष्ट्र उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया। प्रदीप नरवाल ने बवानीखेड़ा में आयोजित फुटबाल खेल प्रतियोगिताओं की प्रथम सुनाम पंजाब व द्वितीय बड़सी की टीम को सम्मानित भी किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि संत गुरु रविदास के भक्ति गीतों व छंदों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव डाला। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला, अनिल नेहरा, शिव कुमार चांग, फूल सिंह धानाना, उमेश भारद्वाज, दिलवाग भाकर, जय प्रकाश, रमेश काजल, रोशन प्रधान, ईश्वर काजल, नीटू रोहनात सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement