मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंदिर के पास बैग में मृत मिली नवजात बच्ची

05:34 AM Feb 25, 2025 IST

फरीदाबाद, 24 फरवरी (हप्र)
पल्ला थाना क्षेत्र मेंं एक नवजात बच्ची का शव काले रंग के बैग में मिला। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सूर्या विहार पार्ट-3 स्थित शनि मंदिर के पास की है, जहां एयरफोर्स की बाउंड्री पर एक बैग लटका हुआ पाया गया।
वहां की रहने वाली मनीषा ने बैग देखा और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी। जब बैग खोला गया, तो उसमें नवजात बच्ची पाई गई। तभी वहां मौजूद एक महिला अंजनी बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement