For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंदिर की जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में धक्का-मुक्की

05:02 AM Dec 22, 2024 IST
मंदिर की जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में धक्का मुक्की
छछरौली के गांव उर्जनी के शिव मंदिर जमीन को लेकर उठे विवाद में ग्रामीणों से बात करती तहसीलदार सुदेश मेहरा। -हप्र
Advertisement

जगाधरी/छछरौली, 21 दिसंबर (हप्र/निस)
छछरौली के गांव उर्जनी में शिव मंदिर की जमीन के मालिकाना हक को लेकर गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। दोनों पक्षों से जमीन के जरूरी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। मंदिर की जमीन को लेकर विवाद कोर्ट में भी विचाराधीन है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कोर्ट से फैसला आने तक कोई विवाद न करने के निर्देश दिए। जिसके बाद ही मामला शांत हुआ। इस मामले को लेकर कोर्ट में 23 दिसंबर को सुनवाई होनी है। पांवटा साहिब नेशनल हाईवे स्थित शिव मंदिर की सात कनाल जमीन की गिरदावरी गांव के ही मंगतराम के नाम पर है। मंगतराम की मृत्यु लगभग 40 वर्ष पहले हो चुकी है। अब मंगतराम के वारिस शुभराम, रामस्वरूप मंदिर की जमीन पर अपना कब्जा जता रहे हैं। जिसका मंदिर कमेटी ने विरोध कर दिया। कमेटी कहना है कि जमीन की देखभाल वह करती है। अब इस मंदिर की कुछ जमीन हाईवे के लिए अधिग्रहित हुई है। जिसका लगभग 19 लाख रुपये मिलना है। यह मुुआवजा अभी तक विवाद के चलते नहीं मिल सका है, क्योंकि ग्राम पंचायत व शुभराम पक्ष की ओर से कोर्ट में केस विचाराधीन है।दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख तहसीलदार सुदेश मेहरा व थाना प्रभारी रोहतास पहुंचे। दोनों पक्षों को दावे से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिस पर तहसीलदार ने कोर्ट का निर्णय आने का इंतजार करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने चेताया कि कोई भी पक्ष फिलहाल मंदिर पर हक नहीं जताएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement