मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंत्री जी! पीने लायक नहीं है शहर की सप्लाई का पानी

04:04 AM Jul 10, 2025 IST
भिवानी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को मांगपत्र सौंपतें नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह व नप पार्षद। -हप्र
भिवानी, 9 जुलाई (हप्र)नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व पार्षदों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के समक्ष शहर में हो रही दूषित पेयजल व सीवर जाम रहने की समस्या उठाई। चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह व पार्षदों का कहना था कि शहर में जो पीने के पानी की सप्लाई दी जा रही है वह पीने के लायक ही नहीं है।

Advertisement

सप्लाई के पानी के साथ सीवरेज का पानी मिक्स होकर पहुंच रहा है। इस पानी का उपयोग दूसरे कार्यों में नहीं किया जा सकता। मजबूरन नालियों में बहाना पड़ रहा है। कई बार मजबूरीश इसे पीने से पेट से जुड़ी बीमारियां पनपने का अंदेशा रहता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो वे एक बार खानापूर्ति कर देते है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं करते।

उन्होंने बताया कि शहर में सीवर जाम की स्थिति बनी हुई है, लेकिन सबसे बुरी स्थिति शहर की करीब एक दर्जन कॉलोनियों की बनी है। खासकर लोहड़ चौपटा, हालवास गेट, हनुमान ढाणी, अमर नगर, बैंक कॉलोनी, डॉबर कॉलोनी, शिवनगर कॉलोनी, जागृति कॉलोनी के अलावा अनेक ऐसी कॉलोनियां है। जहां पर सीवर का पानी गलियों व सडक़ों पर फैला रहता है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि लोगों को इसी गंदे पानी के अंदर से निकल कर जाना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति ओर भी गंभीर हो जाती है। बारिश के पानी के साथ साथ सीवर का पानी भी गलियों व सडक़ों पर फैलने के बाद घरों तक पहुंचने लगता है। जब इस बारे में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो फोन ही कम उठाए जाते हैं।

अगर कोई अधिकारी फोन उठा ले तो जल्द समस्या का समाधान करवाए जाने का भरोसा दिलाकर खानापूर्ति कर लेते है। गलियों व सडक़ों पर सीवर का पानी जमा होने से क्षेत्र में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप, सुभाष तंवर, सूर्या तंवर, संदीप यादव, बिल्लू बादशाह, अजय, अशोक कामरा, शिव कुमार गोठवाल, सुकर्मपाल, महाबीर के अलावा अन्य कई पार्षद मौजूद थे।

चेयरपर्सन व पार्षदों ने बताया कि अगर जरा सी तेज बारिश आ गई तो पूरे शहर का डूबना लाजिमी है। चूंकि शहर के बाहरी इलाकों में स्थित अधिकांश डिस्पोजलों की आधे से ज्यादा पम्पसेट खराब पड़े है। बारिश आने के तत्काल बाद बिजली कट लगने से सारे पंप बंद हो जाते हैं। अगर बिजली के कट लगते ही जरनेटरों से मोटरों को चलाया जाए तो शहर में ज्यादा देर तक बारिश का पानी नहीं टिक पाएगा।

अधिकारी मिनी सरकार से तालमेल बनाकर करें कार्य: गंगवा

इस मौके पर नप चेयरपर्सन भवानी प्रताप सिंह व नप पार्षदों के मांगपत्र के बाद मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि शहर की मिनी सरकार से तालमेल बनाना बेहद जरूरी है। उनके फोन को सुनी, उन द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें। इस मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।

आपातकालीन सभी समस्याओं का समाधान करें। दक्ष प्रजापति जयंती के बाद फिर से पार्षदों व अधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे। शहर के लोगों के समक्ष किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News